कभी उस
बस स्टॉप के नाम पर
दिल में गुदगुदी होती
वो जगह ज़न्नत सी लगती
वहीं पर
वो पहली बार मिली थी
फिर निरंतर रोज़ वहीँ
मिलती थी
दिल की बातें होती
कल मिलेंगे
कह कर विदा होती
इक दिन पहुँचने में देर हुयी
लोगों की भीड़ खडी थी
नज़दीक से देखा
उसकी लाश पडी थी
बस ने टक्कर मारी थी
अब बस स्टॉप के
नाम से भी दहशत होती
मौत बहुत करीब लगती
23-05-2011
910-117-05-11
No comments:
Post a Comment