उसे एक बार
सड़क पर जाते देखा
पहली नज़र में
दिल उसे दे दिया
अब काम धाम छोड़
निरंतर बन ठन कर
खिड़की से
सड़क को देखता
वो फिर दिखेगी
इंतज़ार में रोज़
खडा रहता
उम्मीद में ज़िन्दगी
गुजारता
कोई कुछ कहता
उसे फर्क नहीं पड़ता
सारे शहर में
दीवाना कहलाता
25-05-2011
924-231-05-11
No comments:
Post a Comment