मरते दम तक
तक दिल से
निकाल नहीं सकता
दूर तुझसे हो नहीं
सकता
मगर ज़माने से
डरता हूँ
इसलिए नज्मों में
बेनाम
ज़िक्र तेरा करता हूँ
क्या करूँ मजबूर हूँ
ज़मीं पर तुझसे दूर हूँ
मगर
ख़्वाबों में निरंतर
मिलता हूँ
ख्यालों में रखता हूँ
30-05-2011
957-164-05-11
No comments:
Post a Comment