Monday, May 23, 2011

ज़मीं पर जो हासिल नहीं हुआ ,ज़न्नत में पा लूंगा

मुझे तुमसे कोई
गिला नहीं
ना ज़माने का कोई
कसूर
किस्मत में तेरा साथ
ना था
ज़मीं पर तुझसे
मिलना लिखा ना था
निरंतर इंतज़ार करूंगा
ज़न्नत में मुलाक़ात
करूंगा
ज़मीं परजो हासिल
नहीं हुआ
ज़न्नत में पा लूंगा
23-05-2011
918-225-05-11

No comments: