Sunday, May 15, 2011

प्यार की अभिव्यक्ती

उसकी पत्नी
कभी प्यार की
बातें नहीं करती
ना कभी प्यार के 
गीत गाती
पत्नी के मुख से
प्यार के दो शब्द
सुनने को तरसता रहता
उसे निरंतर महसूस होता
पत्नी उसे प्यार नहीं करती
इक दिन चाक़ू से उसकी
ऊंगली कटी
रक्त की धारा बहने लगी
मुख से हल्की सी चीख
निकली
पत्नी को सुनायी दी
वो भागती हुयी पास आयी
रक्त देख,
उसके मुख से भी
चीख निकली
तुरंत साड़ी का पल्लू फाड़
ऊंगली पर पट्टी बांधी
दर्द की गोली खिलाई
गले से लग कर रोने लगी
व्यथित हो अस्पताल
चलने की
जिद्द करने लगी
पत्नी का व्यवहार देख
उसे अहसास हुआ
प्यार की अभिव्यक्ती
सिर्फ बातों से नहीं होती
कई और चीज़ें
ज़रूरी होती
15-05-2011
862-69-05-11

No comments: