उसकी पत्नी
कभी प्यार की
बातें नहीं करती
ना कभी प्यार के
बातें नहीं करती
ना कभी प्यार के
गीत गाती
पत्नी के मुख से
प्यार के दो शब्द
पत्नी के मुख से
प्यार के दो शब्द
सुनने को तरसता रहता
उसे निरंतर महसूस होता
पत्नी उसे प्यार नहीं करती
इक दिन चाक़ू से उसकी
उसे निरंतर महसूस होता
पत्नी उसे प्यार नहीं करती
इक दिन चाक़ू से उसकी
ऊंगली कटी
रक्त की धारा बहने लगी
मुख से हल्की सी चीख
रक्त की धारा बहने लगी
मुख से हल्की सी चीख
निकली
पत्नी को सुनायी दी
वो भागती हुयी पास आयी
रक्त देख,
उसके मुख से भी
पत्नी को सुनायी दी
वो भागती हुयी पास आयी
रक्त देख,
उसके मुख से भी
चीख निकली
तुरंत साड़ी का पल्लू फाड़
ऊंगली पर पट्टी बांधी
दर्द की गोली खिलाई
गले से लग कर रोने लगी
व्यथित हो अस्पताल
तुरंत साड़ी का पल्लू फाड़
ऊंगली पर पट्टी बांधी
दर्द की गोली खिलाई
गले से लग कर रोने लगी
व्यथित हो अस्पताल
चलने की
जिद्द करने लगी
पत्नी का व्यवहार देख
पत्नी का व्यवहार देख
उसे अहसास हुआ
प्यार की अभिव्यक्ती
सिर्फ बातों से नहीं होती
कई और चीज़ें
ज़रूरी होती
15-05-2011
862-69-05-11
No comments:
Post a Comment