गुरू
आवेश में आने का
अर्थ समझा रहा था
शिष्य निरंतर
समझ नहीं आया
एक ही बात
दोहरा रहा था
धैर्य रखो
समझ में आ जाएगा
गुरु भी हर बार यही
कह रहा था
बहुत माथा पच्ची के
बाद भी
जब शिष्य को समझ
नहीं आया
तो गुरु जोर से
चिल्लाया
एक झन्नाटे दार थप्पड़
शिष्य के कान पर
लगाया
शिष्य रोते रोते
कहने लगा
आवेश में आने का
अर्थ अब समझ
आ गया
13-05-2011
849-56-05-11
No comments:
Post a Comment