बगीचे में चला जाता
पीले फूलों से लदे
अमलतास के पेड़
के नीचे बैठ जाता
सुर्ख पीले फूल मुझे
बसंत की याद दिलाते
मन को खुश करते
फूलों की भीनी महक
दिमाग को ताज़ा करती
ऊपर बैठे चहचहाते पक्षी
उदासी कम करते
निरंतर अमलतास का वृक्ष
मुझे किसी मित्र का
अहसास कराता
उदासी में सहारा देता
14-05-2011
854-61-05-11
No comments:
Post a Comment