इमारत कभी बुलंद थी
खूबसूरत रंगों से भरी थी
हर दीवार बहुत मज़बूत थी
रंगीन तस्वीरों से सजी थी
चारों तरफ हरे भरे पेड़ थे
फल,फूलों से लदे थे
पक्षी निरंतर नीड़ बनाते
दिन रात चहचहाते
आवाज़ से
जीवन का अहसास कराते
लोग दूर से इमारत को
देखने आते
वक़्त ने पलटा खाया
घर के बाशिंदों ने दीवारें
खोद दी
दीवारों से तसवीरें उखाड़ दी
पेड़ों की डालियाँ काट कर
जला दी
पक्षी उड़ गए,
नीड़ रीते हो गए
धीरे धीरे इमारत वीरान
हो गयी
खंडहर में तब्दील हो गयी
ना कोई रहता उसमें
ना देखता उसको
चमन,खिजा में बदल गया
लूट लिया
847-54-05-11
No comments:
Post a Comment