Tuesday, May 24, 2011

एक पल

मित्र के साथ
नौका विहार कर
रहा था
सुहावने मौसम में
आनंद आ रहा था
अचानक आये पानी के
सैलाब ने नौका को
पलट दिया
तैराकी से अनभिज्ञ मित्र
पानी में डूबने लगा
निरंतर कोशिश के बाद भी
बच  ना सका
एक पल में एक युग
समाप्त हुआ
एक पल में इंसान
जन्म लेता
एक पल में जान देता
एक पल का महत्त्व 
पता चल गया  
24-05-2011
921-228-05-11

No comments: