जब भी दिल दर्द से
रोता
माँ को याद करता
दुआ परमात्मा से
करता
माँ की गोद में पहुँच
जाऊँ
सारे दुनिया को भूल
जाऊँ
माँ हाथ सर पर रख दे
बालों में ऊँगलियाँ
फिरा दे
व्यथा को कम कर दे
निरंतर व्यथित मन को
चैन दे दे
स्नेह से मुझे पुलकित
कर दे
17-05-2011
869-76-05-11
No comments:
Post a Comment