सिसकियाँ
बेबसी और गम में
सिसकियाँ
दर्द में सिसकियाँ
विछोह में सिसकियाँ
बच्चे से बड़े तक सब
लेते हैं सिसकियाँ
मन और ह्रदय की व्यथा
दर्शाती है सिसकियाँ
कौन नहीं लेता है
सिसकियाँ
सुकून देती हैं सिसकियाँ
दिल-ओ-दिमाग का
बोझ कम करती हैं
सिसकियाँ
अकेलापन मिटाती हैं
सिसकियाँ
निरंतर
दोस्ती निभाती है
सिसकियाँ
19-05-2011
887-94-05-11
No comments:
Post a Comment