Thursday, May 26, 2011

जीवन क्रम

लोग जन्म लेते
अपनों को खुशियाँ देते
साथ उनका पाते
लोग चले जाते
सब कुछ छोड़ जाते  
कुछ समय याद रहते
कईयों को रुलाते
वक़्त के साथ
भुला दिया जाते
कभी कभास याद आते
इंसान जन्म लेता
म्रत्यु को प्राप्त होता
पानी सा धरती पर आता
भाप बन उड़ जाता  
जीवन क्रम निरंतर
चलता रहता
26-05-2011
931-138-05-11

No comments: