Monday, May 30, 2011

वो समझते ना मिलेंगे हमसे



वो समझते
ना मिलेंगे हमसे
ना बोलेंगे हमसे तो
हम उनसे मोहब्बत
छोड़ देंगे
गलत फहमी दूर कर लें
वो हमारे इरादे निरंतर
मज़बूत करते हैं
हमारी चाहत बढाते हैं
जितना दूर जाते
उतना हमें लुभाते
उनकी
नफरत से ही तो हम
मोहब्बत करते
30-05-2011
958-165-05-11

No comments: