Wednesday, May 18, 2011

अप्रैल फूल

उनके
आने का पता चला
दिल उमंग से भर गया
निरंतर दिल में पल रहा
सन्नाटा ख़त्म हुआ
लम्हा,लम्हा इंतज़ार
करता रहा
कभी दरवाज़े पर
खडा होता
कभी खिड़की से देखता
तमाम रात बैठा रहा
उनका आना ना हुआ
मन मायूस हो गया
दिल आशंकाओं से
भर गया
बहुत दिन बाद
मालूम हुआ
ना वो आये
ना उन्होंने आने का
पैगाम भिजवाया
पहली अप्रैल को
किसी ने
अप्रैल फूल बनाया
18-05-2011
886-93-05-11

No comments: