अब उनसे
मिलना चाहता
आँखों से देखना
चाहता
उनकी आवाज़ को
कानों से
सुनना चाहता
निरंतर
नाम उनका सुना
हर शख्श उनकी
तारीफ़ करता
हर बात में ज़िक्र
उनका होता
बिना मिले ही दिल
उनको दे दिया
अब उनसे प्यार
हो गया
जहन में अब ख्याल
उनका ही रहता
उनसे मिलना अब
मकसद हो गया
सुकून का दूसरा
नाम हो गया
30-05-2011
964-171-05-11
No comments:
Post a Comment