Tuesday, May 24, 2011

जब चाहो आ जाओ तुम

यूँ कयामत ना
बरपाओ
मुझ पर तुम 
निरंतर इंतज़ार में 
ना रुलाओं तुम
अब
अब और सज़ा ना दो 
अब तो
सूरत दिखाओ तुम
दरवाज़ा दिल का
खुला
जब चाहो आ जाओ
तुम
24-05-2011
922-229-05-11

No comments: