कई मंज़र देखे
इन आँखों ने
हँसते मुस्काराते ,
गम में डूबे रोते चेहरे
देखे इन आँखों ने
कुदरत के कई नज़ारे
देखे इन आँखों ने
महकते फूल,उड़ते पंछी
बहते झरनों का
सुख लिया इन आँखों ने
गम और खुशी के अश्क
बहाए इन आँखों ने
हर रोज़ कुछ नया देखा
इन आँखों ने
दिल-ओ-दिमाग के
हालात बयाँ किये
इन आँखों ने
जान है जब तक
कई मंज़र निरंतर देखने
इन आँखों को
19-05-2011
892-99-05-11
No comments:
Post a Comment