कई मसलों से
घिरी ज़िन्दगी
बच्चे को हँसते देख
फूल को खिलते देख
तितली को उड़ते देख
मन को राहत देती
चिड़िया को चहचहाते देख
किसी दोस्त को आते देख
मन में खुशी होती
कर्णप्रिय संगीत सुनने से
सुन्दर तस्वीर देखने से
प्यार के दो शब्दों से
मन में शांती होती
ज़िन्दगी की ज़द्दोज़हद
निरंतर चलती रहती
छोटी छोटी बातों से
उम्मीद कायम रहती
होठों की मुस्कराहट
बनी रहती
ज़िन्दगी की तकलीफें
कम लगती
26-05-2011
938-145-05-11
No comments:
Post a Comment