Wednesday, May 11, 2011

योद्धाओं का कोई त्योंहार नहीं होता

योद्धाओं का
कोई त्योंहार नहीं होता
हर दिन देश की रक्षा में
व्यतीत होता
कर्तव्य का निर्वहन
जीवन का ध्येय होता
घर परिवार
देश के बाद आता
खुद से ज्यादा
देश का ख्याल होता
हर पल दुश्मन से
बचाना
मकसद होता
निरंतर
देश के लिए जीता
देश की रक्षा में
जान देता
ह्रदय से नमन उन
जवानों को
मात्रभूमी की रक्षा में
जुटे योद्धाओं को
जीवन जिनका
देश के लिए होता
11-05-2011
841-48-05-11

No comments: