करीब
नब्बे की उम्र के
इश्वर में पूर्ण विश्वाश
रखते
नाम से किशन कहलाते
हँसते हुए ,
खुद चल कर आते
मुस्काराते हुए हालचाल
पूछते
चेहरे पर मनमोहक तेज़
व्यवहार में स्नेह
निरंतर
मुझे अभीभूत करते
जीवन के इस मोड़ पर
बिलकुल अकेले
ना कोई संगी साथी
फिर भी निश्चल,व्यवस्थित
शांत और स्वावलंबी
व्यक्तित्व से प्रेरित होता
ह्रदय से उन्हें नमन
करता
18-05-2011
882-89-05-11
No comments:
Post a Comment