उम्मीदों को ठिकाना
दिया तुम्ही ने
ना करो दफ़न
उनको
खता गर हुयी हमसे
तो हमें माफ़ कर दो
दिखा कर सपना
ना तोड़ो उसको
निरंतर रोते को
हँसाया तुम्ही ने
फिर से ना रुलाओ
हमको
जीने का मतलब
सिखाया तुम्ही ने
मौत का रास्ता ना
दिखाओ हमको
21-05-2011
900-107-05-11
No comments:
Post a Comment