Monday, May 30, 2011

तुझको देखा तो,यादों का तूफ़ान आया

तुझको
देखा तो यादों का 
तूफ़ान आया
साथ गुजारा हर लम्हा
याद आया
साथ हंसना, रोना
याद आया
तेरा मुस्काराना
गेसूओं को झटकना
याद आया
तेरा किया हर वादा
याद आया
भूल गया था जिन
ज़ख्मों को
उनका पता याद
आया
निरंतर चैन 
मेरा जिसने छीना
वो वक़्त याद आया
30-05-2011
958-165-05-11

No comments: