चुनाव संपन्न हुआ
जो कुर्सी पर बैठा था
हार गया
जो बाहर था जीत गया
जनता ने फिर
सपना देखना प्राम्भ किया
सब बदल जाएगा
राम राज्य आ जाएगा
पांच साल बीत गए
हालात पहले से ज्यादा
बिगड़ गए
फिर चुनाव आये
सब निरंतर चिल्लाने लगे
इन्होने कुछ नहीं किया
इनको हटायेंगे,
पुरानों को लायेंगे
नए चुनाव हुए
जो कुर्सी पर बैठे थे
हार गए
जो सत्ता से बाहर थे
जीत गए
जनता ने फिर सपना
देखना प्रारम्भ किया
इस बार राम राज्य
ज़रूर आएगा
पांच साल बीत गए .
हालात नहीं बदले
सब फिर चिल्लाने लगे ....
13-05-2011
850-57-05-11
No comments:
Post a Comment