Friday, May 13, 2011

इस बार राम राज्य ज़रूर आएगा

चुनाव संपन्न हुआ
जो कुर्सी पर बैठा था
हार गया
जो बाहर था जीत गया
जनता ने फिर
सपना देखना प्राम्भ किया
सब बदल जाएगा
राम राज्य आ जाएगा
पांच साल बीत गए
हालात पहले से ज्यादा
बिगड़ गए
फिर चुनाव आये 
सब निरंतर चिल्लाने लगे
इन्होने कुछ नहीं किया 
इनको हटायेंगे,
 पुरानों को लायेंगे
नए चुनाव हुए
जो कुर्सी पर बैठे थे
हार गए
जो सत्ता से बाहर थे
जीत गए
जनता ने फिर सपना
देखना प्रारम्भ किया
इस बार राम राज्य
ज़रूर आएगा
पांच साल बीत गए .
हालात नहीं बदले
         सब फिर चिल्लाने लगे ....
13-05-2011
850-57-05-11

No comments: