तुम्हें
ख्यालों में रखूँ
या ख़्वाबों में देखूं
निरंतर रोता रहूँ
या हंसता रहूँ
तुम्हें क्या ?
तुमने
वादा तोड़ दिया
हमसफ़र
बदल लिया
जिसे दिल का मतलब
समझाया
मोहब्बत का रास्ता
दिखाया
उसे दिल से रुखसत
कर दिया
अब ज़िंदा रहूँ ना रहूँ
तुम्हें क्या
23-05-2011
911-118-05-11
No comments:
Post a Comment