Friday, May 27, 2011

अच्छे दिन सुकून से गुजरते

अच्छे दिन
सुकून से गुजरते
बिना तकलीफ के
आगे बढ़ते
हँसते, गाते, खेलते,
गुजरते
फिसल कर गिर भी
जाएँ
बिना चोट के
हँसते हँसते उठ जाते
तेज़ हवा सा
उड़ते जाते
बिना रुके पानी सा
बहते रहते
गम भी होते
ज़िन्दगी में निरंतर
भूलते रहते
27-05-2011
941-148-05-11

No comments: