(हास्य रचना)
मोहब्बत की
इब्तिदा कहाँ से करूँ ?
इल्तजा उनसे कैसे करूँ ?
इस झिझक में उम्र
गुज़र गयी
मेरे वक़्त की सारी
हसीनाएँ अम्मा हो गयी
मेरी उम्र भी
अब दादा की हो गयी
अब भी निरंतर कोशिश में
रहता हूँ
कोई बासी फूल पहल
कर दे
खुद आगे बढ़ कर हाँ
कर दे
मेरी झिझक कम कर दे
दूल्हा बना कर घोडी पे
बिठा दे
खुद अपनी मांग भी
भर ले
मेरे ख्वाइश भी पूरी
कर दे
26-05-2011
936-143-05-11
(इब्तिदा=शुरुआत,प्रारंभ)
No comments:
Post a Comment