Thursday, May 19, 2011

जीवन भर ,निरंतर आती हैं,यादें

चेहरे
पर खुशी लाती
आँखों से
अश्क बहाती
हैं,यादें
दर्द-ए-दिल बढाती
दिल को सुकून देती
हैं,यादें
दिल की 
प्यास  बुझाती
ख़्वाबों में  मिलाती
कभी तडपाती
ज़ख्म हरे करती
कभी हंसाती ,
कभी रुलाती
कभी सताती ,
 हर बात,  
हर लम्हे का
अहसास कराती
हैं,यादें
यादें बिना, 
जीवन अधूरा
जीवन भर , 
निरंतर आती
हैं,यादें
19-05-2011
888-95-05-11

No comments: