सुबह का सूरज
निकला
किरणों ने धरती
को चूमा
उसका भी दिन
शुरू हुआ
उसकी नींद खुली
बदन दुःख रहा था
उसने
अस्तव्यस्त कपड़ों को
ठीक किया
बिखरे बालों को कंघी से
संवारा
लम्बी सी जम्हायी ली,
कुल्ला किया
रसोई में चूल्हे में
लकडियाँ डाली,तीली
लगायी
चाय बनाने के लिए
पतीली चढ़ायी
पानी गर्म होने का
इंतज़ार करते करते
रात का ध्यान आने लगा
मन घबराहट से
भर गया
उसका दिन
ऐसे ही शुरू होता था
सुबह उठते ही,
रात की यादें पीछा नहीं
छोडती
रात में उसे भी निरंतर
चूल्हे की लकड़ी सा
जलना पड़ता था
राख जैसी निस्तेज
ना होती
तब तक उसके शरीर से
खेला जाता
कोई ना कोई ग्राहक
देर रात तक शराब के
नशे में चूर हो कर आता
शरीर की भूख मिटाता
थकता नहीं ,
तब तक शरीर को
झंझोड़त़ा रहता
हवस की तीली लगाता
रहता
हर रात उसे भी ऐसे ही
जलाया जाता
18-05-2011
883-90-05-11
No comments:
Post a Comment