मेरा उनका रिश्ता,कुछ अजीब हो गया
मेरा उनका रिश्ता
कुछ अजीब हो गया
मेरा अक्स
उनके ख्यालों में निरंतर
ज़ज्ब हो गया
जब तक साथ देता रहा
मोहब्बत में याद
आता रहा
जब से दूर हुआ
नफरत में
मेरा अक्स उनके
ख्यालों में आता रहा
हर हाल में मेरा उनका
साथ चलता रहा
21-05-2011
899-106-05-11
No comments:
Post a Comment