सिर्फ फूलों से
चमन नहीं बनता
बिना खुशबू का फूल
किसी को ना भाता
बिना सुर के हर साज़
बेकार होता
हँसे बिना ज़िन्दगी में
मज़ा नहीं आता
बिना गम सहे
हंसी की अहमियत
कोई ना जानता
निरंतर हंसना,रोना
हिस्सा ज़िन्दगी का
जीवन खुशी से जीना
मर्म ज़िन्दगी का
02-05-2011
798-05-05-11
No comments:
Post a Comment