Monday, June 20, 2011

अरमानों का घडा

वो निरंतर
मुझे देख रही थी
नज़रों से नज़रें मिली
तो मुस्कराने लगी
मैं भी मुस्कराया 
आहिस्ता,आहिस्ता
मेरी तरफ बढ़ी
मैं भी उम्मीद में
उसकी तरफ बढ़ा
दोनों एक जगह
आमने सामने रुके
समय क्या हुआ ?,
उसने पूछा
पांच बजे हैं, मैंने कहा
धन्यवाद उसने कहा
हिम्मत कर मैंने पूछा,
अकेली हो  
हाँ , 
उसने जवाब दिया
खुश होता 
उससे पहले ही
मातमी सन्देश 
साथ में दिया
वो आने वाले हैं
तब तक  मित्र का
इंतज़ार कर रही हूँ
अभी इतना इंतज़ार 
कराते हैं
शादी के बाद 
क्या करेंगे ?
कह कर 
मेरे अरमानों का
घडा फोड़ दिया
20-06-2011
1079-106-06-11

No comments: