पहल
आमने सामने
बैठे थे
दोनों चुप थे
पहल कौन करे
सोच में डूबे थे
******
डर
रात के डर से
दिन का उजाला
बर्बाद करते रहे
ज़िन्दगी भर
रोते रहे
******
असमंजस
असमंजस
ना जीने देता
ना मरने देता
फैसला
नहीं होने देता
******
आँसूं
शरीर का
अतरिक्त पानी
आँखों से बह कर
दिल और दिमाग का
बोझ हल्का
करता
******
निरंतर
रुके तो रुका रहे
चले तो चलता रहे
जीवन यूँ ही काटता रहे
******
हँसी
हँस तो लिए
हँसाया क्यों नहीं ?
ये भी सोचा कभी
******
12-11-2011
1781-52-11-11
No comments:
Post a Comment