कृष्णभक्त से किसी ने पूछा
कौन सा कान्हा अधिक अच्छा
कौन सा कान्हा अधिक अच्छा
राधा का या मीरा का
कृष्ण भक्त ने उत्तर दिया
मीरा कान्हा से मिली नहीं
साथ कभी रही नहीं
प्रेम में उनके पागल हुयी
सदा दरस को तरसती रही
फिर भी मन में बसाया उनको
कान्हा ने सदा लुभाया उनको
राधा निरंतर कान्हा से मिलती
कान्हा के प्रेम में डूबी थी
सर्वस्व न्योछावर करती थी
फिर भी कान्हा की
एकमात्र प्रियतमा ना थी
जो भी ह्रदय से चाहता कान्हा को
कान्हा उसका हो जाता है
हर रूप कान्हा का अच्छा है
प्रेम का साक्षात रूप है कान्हा
एक रूप में अनेक रूप
अनेक रूपों का एक रूप
जिस रूप में देखो कान्हा को
कान्हा तो बस कान्हा है
कान्हा सब का प्यारा है
हर ह्रदय का दुलारा है
सच्चे मन से चाहा जिसने
उसका कान्हा अच्छा है
18-10-2011
1673-81-10-11
No comments:
Post a Comment