क्यों हम
भावनाओं में
निरंतर बहते जाते
तेज़ गति से आगे
बढ़ते जाते
कभी नहीं सोचते
जो हमारे लिए आवश्यक
किसी और का दर्द होता
स्वयं की इच्छाओं को
पूरा करने में
कुंठित हो जाते
ध्यान भी नहीं आता
किसी को
अच्छा नहीं लगेगा
ह्रदय उसका
पीड़ा से रोयेगा
क्यों ठहर कर अपने
आस पास नहीं देखते
लोगों को
साथ नहीं लेते
अपने
स्वार्थ के आगे अंधे
हो जाते
मन की शांती खोते
जीवन भर रोते रहते
परमात्मा के घर से
दूर शैतान के यहाँ
बसते
बिना सोचे समझे
निरंतर भावनाओं में
बहते रहते
04-10-2011
1610-18-10-11
No comments:
Post a Comment