Sunday, February 20, 2011

भारत में उसे नेता कहा जाता



287—02-11

यकीन
उनकी बात का नहीं
होता
जुबां पर कुछ दिल में
कुछ और होता
मुस्काराना खतरनाक
होता
उसके पीछे कोई राज
छुपा होता
ऊपर से सीधा साधा
अन्दर से घाघ होता
रंग इतने बदलता
गिरगिट भी शर्माता
कपडे सफ़ेद पहनता
उसका काटा पानी ना
माँगता
बातों से निरंतर लुभाता
रोज़ नया वादा करता
निरंतर उसे तोड़ता
बहाना बड़ा कारगर
बनाता
साम,दाम,दंड,भेद में
माहिर होता
शर्म से कोसों दूर
रहता
जो भी फँस जाए
शिकार उसे बनाता 
बरगलाना उसका पेशा
जो भी फँस जाए
शिकार उसे बनाता  
भारत में उसे नेता
कहा जाता 
20-02-2011

1 comment:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

वाह डाक्टर साहब जी बल्ले बल्ले. सिक्सर.