Thursday, February 10, 2011

भाई -बहन की जोड़ी अच्छी लगेगी



दोनों निरंतर मिलते ,
एक दूजे को चाहते ,
एक दिन तय किया,
विवाह बंधन में
बंधना चाहिए,
बड़ों से बात करनी चाहिए,
घर का पता ले वो चल पडा,
रास्ते में एक महिला को,
सड़क पर तड़पते देखा,
वो रुका,महिला को उठाया,
अस्पताल में इलाज करवाया,
घर पहुचाया
सामना महिला के पति से हुआ
पहले धन्यवाद दिया
 फिर आश्चर्य से उसे देखने लगे
भाव विव्हल हो कहने लगे,
कौन हो?कहाँ रहते हो?
तुम्हारी शक्ल वर्षों पहले खोये,
बेटे से मिलती है ,
वो जवाब न दे सका,
चुपचाप वापस चल पडा,
उसके माँ बाप ना थे
अनाथालय में पला,
अकेला जीवन से लड़ा ,
बहुत कोशिशों के बाद पता पडा,
पांच वर्ष की उम्र में,
माँ बाप से बिछडा
अब वो परेशान मन और
भारी दिल से,
दंपत्ति के घर पहुंचा,
शायद वो उसके,
खोये माँ बाप थे
दरवाजा खुला,अन्दर गया,
दोनों ने प्यार से उसे
बिठाया
सहमते हुए उसने 
अतीत अपना बताया,
बिछडते समय
उम्र और कपड़ों का,
हुलिया बताया,
वे रोने लगे,
सर पर हाथ फेरने लगे
अचानक वो अन्दर आयी,
पिता बोले,बेटा तुम्हारी बहन है
तुम्हारे जन्म के बाद पैदा हुई,
निरंतर पूछती है ,
क्यों उसके भाई नहीं ?
अब ये आस पूरी होगी,
अब कभी सवाल नहीं करेगी
अब तुम्हारे साथ ही रहेगी ,
भाई -बहन की जोड़ी
अच्छी लगेगी
03-09-2010

No comments: