Monday, September 26, 2011

प्रभु मुझे फिर से हँसाओ

प्रभु कैसी
लीला तुमने रचायी
क्यों दुखों की दुनिया
दिखायी ?
मेरे सपनों की दुनिया में
क्यों आग लगायी ?
रातों की नींद उडायी
बेचैनी से दोस्ती करायी
ना मन को कुछ सूझे
ना दिल को कुछ भाए
निरंतर आँखों से आंसूं
बहते जाएँ
हंसना मुस्काराना
इतिहास हो गए
जीवन मरण इकसार
हो गए
जो बीत रहा मुझ पर
अब सहा नहीं जाए
कैसे किसी को बताऊँ?
किस से आस लगाऊँ ?
कहाँ जा कर शीश
 नवाऊँ ?
किस मंदिर में पूजा करूँ?
पथ मुझे दिखाओ
अब और ना तडपाओ
निरंतर रुदन से मुक्त करो
कोई नया लीला रचाओ 
26-09-2011
1559-130-09-11

No comments: