जून का महीना था,
गर्मी से परेशान था
गर्मी से परेशान था
पंखा भी मरता सा
चल रहा था,
कर्र कर्र की आवाज़ से
निस्तब्धता भंग कर
रहा था
थोड़ी थोड़ी देर में रुकता था
मैं हाथ में
मैं हाथ में
दादाजी की बैंत लिए बैठा था
पंखे के रुकते ही,पंखुड़ियों को
बैंत से ठेलता,
पंखे के रुकते ही,पंखुड़ियों को
बैंत से ठेलता,
पंखा फिर चल पड़ता,
ना सो पाता,ना जाग पाता
मेरे एक मित्र का आना हुआ
आते ही उसने हाथ में
ना सो पाता,ना जाग पाता
मेरे एक मित्र का आना हुआ
आते ही उसने हाथ में
बैंत रखने का कारण पूछा
उसे सारा वाकया बताया
वो जोर से हंसा और बोला
उसे सारा वाकया बताया
वो जोर से हंसा और बोला
निरंतर सुस्ती छोडो,
पंखे को
बैंत से ठेलना बंद करो
कल का काम आज करो
उठो पंखा ठीक कराओ
कर्र कर्र से मुक्ती पाओ
ठंडी हवा खाओ
कल का काम आज करो
उठो पंखा ठीक कराओ
कर्र कर्र से मुक्ती पाओ
ठंडी हवा खाओ
29-03-03
537—207-03-11
No comments:
Post a Comment