Monday, March 7, 2011

हिन्दुस्तान को मिस्र बनना होगा


379—49-03-11

हिन्दुस्तान का 
हाल खराब होता रहेगा
इमानदार रोता रहेगा
गरीब गरीब रहेगा
अमीर और अमीर बनेगा
दौलत वालों का कुछ 
ना होगा
गरीब हर रोज़ मरेगा 
जब तक नेताओं का 
राज रहेगा
घर खाली होता रहेगा 
घर को भरना है तो
नेताओं से मुक्त करना
होगा
हिन्दुस्तान को मिस्र
बनना होगा
 हर देशवासी को निरंतर
लड़ना होगा
07—03-2011
डा.राजेंद्र तेला"निरंतर",अजमेर

No comments: