मैं एक फूल हूँ
कभी निरंतर
महकता था
वक़्त के साथ मुरझा
गया
धीरे धीरे सूख रहा
मगर अभी झडा नहीं
खुशबू कम हुयी मगर
गयी नहीं
उम्र के जिस मुकाम पर
खडा हूँ
इक दिन मैं भी सूख
जाऊंगा
जीवन के पौधे से
झडूंगा
मिट्टी में मिलूंगा
महक सूखे पत्तों में
भी होगी
जाने के बाद भी
निराशा नहीं होगी
15—03-2011
डा.राजेंद्र तेला"निरंतर",अजमेर
438—108-03-11
No comments:
Post a Comment